Twitter blocked the account of Union Minister Ravi Shankar Prasad for 1 hour, the minister said – action is a violation of IT rule
File

    Loading

    नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter) ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) के अकाउंट (Twitter Account) को करीब एक घंटे तक उपयोग से रोका। इसके बाद प्रसाद ने कहा है कि, ट्विटर की कार्रवाई आईटी नियमों का उल्लंघन है और कंपनी मेरे अपने खाते पर पहुंच से मना करने से पहले नोटिस देने में विफल रही है।

    बता दें कि, ट्विटर ने इसे यूएस डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट कानून का कथित उल्लंघन बताया। हालांकि बाद में ट्विटर ने चेतावनी देते हुए रविशंकर प्रसाद अकाउंट फिर से खोल दिया।इस मामले पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्विटर की कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के नियम 4 (8) का उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा कि, अकाउंट ब्लॉक करने से पहले ट्विटर ने मुझे कोई नोटिस नहीं दिया जो गलत है। 

    इससे पहले ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और RSS प्रमुख मोहन भागवत जैसे बड़े नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था। हालांकि बाद में इसे रिस्टोर कर दिया गया था।