bjp
Representative Pic

    Loading

    नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के जोनल चेयरमैन पद के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ मतदान करने वाले दो पार्षदों को शनिवार को पार्टी से बाहर निकाल दिया।

    भाजपा द्वारा जारी बयान के अनुसार, एनडीएमसी के नरेला जोन के चेयरमैन पद के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की हार के लिए ‘‘जिम्मेदार” ज्योति रचोया (नांगलोई पार्षद) और सविता खत्री (नरेला पार्षद) को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

    छह जून को हुए चुनाव में रचोया मतदान के दौरान अनुपस्थित थीं जबकि खत्री ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं दिया था। दोनों को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटों के भीतर जवाब देने को कहा था।

    बयान के अनुसार, उनके जवाब ‘संतोषजनक’ नहीं थे, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाला गया। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नरेला जोन चेयरमैन पद का चुनाव आप पार्षद राम नारायण ने जीता। (एजेंसी)