Modi government

Loading

नयी दिल्ली. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बुधवार को कहा कि जो देश जलवायु (Environment) को लेकर महत्वाकांक्षी लक्ष्यों और 2050 के कदमों की बात कर रहे हैं, उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते (Paris Agreement) की प्रतिबद्धताओं को लेकर कुछ खास काम नहीं किया है। मंत्री ने इस संबंध में कई ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर जी20 देशों की पर्यावरण मंत्री स्तर की बैठक (ईएमएम) में बात की है।

यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बुधवार को हुई जिसकी अध्यक्षता सऊदी अरब ने की। जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ” मैंने कहा कि वैसे देश जो जलवायु को लेकर आज महत्वाकांक्षी और 2050 के कदमों पर बातें कर रहे हैं, उन्होंने क्योटो प्रोटोकॉल और पेरिस समझौते की प्रतिबद्धताओं को लेकर कुछ खास काम नहीं किया है।” उन्होंने कहा कि भारत जी20 देशों के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है।