रोटियों पर थूकता शख्स (Photo Credits-Twitter)
रोटियों पर थूकता शख्स (Photo Credits-Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का गाजियाबाद (Ghaziabad) एक बार फिर चर्चा में बना हुआ हुआ। दरअसल मेरठ (Meerut) के बाद अब गाजियाबाद में भी नान बनाने वाला कारीगर रोटियों पर थूकता दिखाई दिया है। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस (Police) ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है। 

    बता दें कि यह पूरा मामला गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के भीतर आने वाले इलाके का है। कहा जा रहा है कि बीते दिनों गांव के स्कूल परिसर में सगाई समारोह के दौरान एक कारीगर रोटियों पर थूक लगाकर नान बना रहा था। किसी ने इस हरकत का वीडियो अपने कैमरे से बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। 

    रोटियों पर थूकता दिख रहा है शख्स, देखें वीडियो-

    वहीं पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कारीगर का नाम मोहसिन है। साथ ही वह यूपी के मुरादनगर का रहनेवाला है। पुलिस ने आरोपी को समारोह के आयोजकों से मिली शिकायत और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।