सीएम तीरथ सिंह रावत (Photo Credits-ANI Twitter)
सीएम तीरथ सिंह रावत (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए सीएम की कुर्सी संभालने वाले तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) लगातर खबरों में बने हुए हैं। सबसे पहले अचानक सीएम बने और अब अपने एक बयान के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल रावत ने यह बयान आजकल महिलाओं द्वारा पहनी जा रही फटी जीन्स को लेकर दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि महिलाएं फटी जीन्स पहन रही हैं ये कैसे संस्कार हैं। 

    बता दें कि उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद ये बाते कही हैं। तीरथ ने कहा कि बच्चों में कैसे संस्कार आएंगे ये अभिभावकों पर निर्भर करता है।

    वहीं रावत ने आगे यह भी कहा कि हम अपने बच्चों को आज कैंची से संस्कार दे रहे हैं। जिसमें घुटने दिखाना, रिप्ड जीन्स पहनना और अमीर परिवार के बच्चों के जैसे दिखना चाहते हैं। यह सारी चीजें घर से नहीं आ रही हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि घुटने दिखाने में लड़कियां भी कम नहीं है, इसलिए क्या ये सही चीज है?