पांच दिन में 7,86,842 को लगा टीका, चार मौतों पर दी सफाई

Loading

नई दिल्ली: देश में टीकाकरण अभियान (Vaccination Program) सुचारु रूप से चल रहा है। पिछले पांच दिन में 7,86,842 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है। इस दौरान किसी भी गंभीर और प्रतिकूल मामले देश में सामने नहीं आया है। इस बात की जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) के अतिरिक्त सचिव डॉ. मनोहर अगनानी (Manohar Agnani) ने दी। 

चार लोगों की मौत पर दी सफाई 

कॅरोना का टीका लगने के बाद चार लोगों की हुई मौत पर सफाई देते हुए मंत्रालय ने कहा, ” कोरोना का टीका लगने के बाद यूपी, तेलंगाना में 1-1 और कर्नाटक में 2 कुल अभी तक 4 मौतें हुई हैं। यूपी में हुए मौत के बाद पोस्टमार्टम कार्डियोपल्मोनरी बीमारी की पुष्टि हुई है, इसका टीकाकरण से संबंधित नहीं है। इसी के साथ कर्नाटक के बेल्लारी  मामले में हार्ट अटैक आने के वजह से मौत होने की बात सामने आई है। इन दोनों को टीका से कोई लेने देना नहीं है। 

उन्होंने कहा, “तेलंगाना और कर्नाटक के शिवमोगा में मौत के दो संदिग्ध  मामले सामने आए हैं, दोनों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।”

अस्पताल में भर्ती सभी सुरक्षित 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “आज तक वैक्सीनेशन के बाद उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 1-1 व्यक्ति को हॉस्पिटलाइज कराया गया, जो डिस्चार्ज हो चुके हैं। दिल्ली में 4 में से 3 डिस्चार्ज हो चुके हैं, 1 निगरानी में है। कर्नाटक में 2 में से 1 डिस्चार्ज हो चुका है। बंगाल में 1 निगरानी में है।”

16 जनवरी को शुरू हुआ अभियान 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 जनवरी को देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इसके देश भर में बनाए गए 3200 से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं। अभियान के पहले चरण में देश भर के तीन करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा

किस दिन कितने को लगा टीका

अनुक्रमांक  तारीख  लाभार्थी 
1 16  जनवरी  2,072,29
2 17 जनवरी 17,072
3 18 जनवरी 1,48,266
4 19 जनवरी 1,77, 000
5 20 जनवरी 1,12,007