Vice President remembers his contribution on Shyama Prasad Mukherjee's birth anniversary

Loading

नई दिल्ली. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सोमवार को उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि मातृभूमि के लिए उनका प्रेम प्रत्येक भारतीय के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उप राष्ट्रपति ने ट्वीट में कहा, ‘‘ वह एक महान देशभक्त थे जिन्होंने राष्ट्रीय एकता के संरक्षण एवं और जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह से भारत में शामिल कराने के लिए लगातार लड़ाई लड़ी। मातृभूमि के लिए उनका प्रेम हमेशा प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणस्रोत रहेगा।”

मुखर्जी का जन्म 1901 में कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ था। नायडू ने कहा कि मुखर्जी पारंगत वकील, दर्शनशास्त्री और ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् थे। उप राष्ट्रपति ने कहा कि वह कलकत्ता विश्वविद्यालय में अब तक सबसे कम उम्र में बनने वाले कुलपति थे और उन्होंने आजादी के बाद पहले उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में देश की बेहतरीन सेवा की।(एजेंसी)