घोड़े के अंतिम संस्कार में कोरोना के नियमों की उड़ी धज्जियां, हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोग-देखें वीडियो

    Loading

    बेलगावी: भारत में कोरोना का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। लगातार कोविड से संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। मौतों के आंकड़ों ने भी चिंता बढ़ा रखी है। भारत में रोजाना कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। जबकि मौतों का आंकड़ा 4 हजार से अधिक है। बावजूद इसके कर्नाटक के बेलगावी से सामने आया एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक घोड़े के अंतिम संस्कार सैकड़ो लोग शामिल हुए हैं। 

    ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि बेलगावी के मराडीमैच इलाके में एक घोड़े के अंतिम संस्कार में बड़ी तादात में लोग शामिल हुए हैं। दरअसल घोड़े के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोगों ने सरकार द्वारा लागू नियमों की अनदेखी कर दी।  

    वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अलग-अलग रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जिस घोड़े की मौत हुई है वह कोई साधारण घोड़ा नहीं था बल्कि एक स्थानीय देवता को वह समर्पित था। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोगों की आस्था उसके प्रति थी। लेकिन अंतिम संस्कार में कोविड नियमों की अनदेखी करना कई सवाल खड़ा कर रहा है।