घर बैठे डाउनलोड करें डिजिटल Voter ID, जानें पूरी प्रोसेस

    Loading

    नई दिल्ली. यदि आपके पास मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण यानी इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो (Electronic Electoral Photo Identity Card) की हार्ड कॉपी मौजूद नहीं है तो टेंशन की कोई बात नहीं। जैसे आप UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं, वैसे ही चुनाव आयोग की साइट से अपना डिजिटल वोटर आईडी की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे। देशभर में ‘राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’ (National Voters’ Day) यानि 25 जनवरी से इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड की सुविधा दी गई है। चलिए जानते हैं वोटर आईडी को डाउनलोड करने का तरीका। 

    मोबाइल नंबर रजिस्‍टर होना है जरुरी 

    • चुनाव आयोग द्वारा दो चरणों में यह सुविधा लॉन्‍च की गई है। पहले चरण में 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच वोटर कार्ड्स डाउनलोड किया जा सकेगा। इसमें केवल नए वोटर्स अप्‍लाई कर सकेंगे जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रजिस्‍टर्ड है। 
    • वहीं 1 फरवरी से सभी वोटर्स अपनी आईडी की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे बशर्ते उनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग से लिंक होना आवश्यक है। जिनका मोबाइल नंबर कमिशन के साथ लिंक नहीं है, उन्‍हें EC को अपनी डीटेल्‍स री-वेरिफाई करानी होंगी और मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा। तभी वह वोटर आईडी डाउनलोड कर सकेंगे।
    • आधार की तरह डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स भी PDF फॉर्मेट में होंगे। इन्‍हें Digilocker पर भी स्‍टोर किया जा सकेगा।
    • डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स पर एक सिक्‍योर्ड QR कोड होगा जिसमें तस्‍वीरें और डिमॉग्रैफिक्‍स होंगी ताकि उन्‍हें डुप्‍लीकेट न किया जा सके।

    यहां करें डाउनलोड 

    चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in या फिर राष्‍ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) के लॉगिन पेज https://www.nvsp.in/Account/Login पर जाएं।

    E-EPIC डाउनलोड का द‍िखेगा ऑप्‍शन

    • यदि  आप का अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए अपना अकाउंट बनाएं। अकाउंट होने पर अगली स्‍टेप पर जाएं।
    • एक बार अकाउंट बन जाए तो फिर लॉगिन पेज पर डीटेल्‍स एंटर करके लॉगिन करें।
    • आपको E-EPIC डाउनलोड का ऑप्‍शन दिखेगा। इसपर क्लिक करें तो PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
    • डाउनलोड की सुविधा 25 जनवरी की सुबह 11.15 बजे से उपलब्‍ध कर दी गई है।