बंगाल में कोरोना का प्रकोप जारी, कोविड से संक्रमित 5,274 नए मामले दर्ज; 87 और मरीजों की मौत

    Loading

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 100 से कम रही और बृहस्पतिवार को 87 और संक्रमितों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण के 5,274 और मामलों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले बढ़कर 14,48,104 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 87 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 16,642 हो गई है। 

    एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि उत्तर 24 परगना जिले और कोलकाता में 24-24 लोगों की मौत हुई। बुलिटेन में बताया गया कि 87 में से 55 लोगों की मौत पहले से ही किसी अन्य बीमारी की वजह से हुई हैं। 

    उसमें बताया गया है कि 5,170 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14,16,743 पहुंच गई है। राज्य में 14,719 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। (एजेंसी)