Yogi
Credits-ANI Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के मद्देनजर सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है। बीजेपी (BJP) के कई नेता रैलियों के जरिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में बंगाल पहुंचे यूपी (Uttar Pradesh) के सीएम और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सागर में जनता को संबोधित करते हुए टीएमसी (TMC) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 35 दिन के बाद टीएमसी के गुंडों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।  

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 35 दिन के बाद TMC के गुंडों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी क्योंकि तब बंगाल में TMC की नहीं भाजपा की सरकार होगी। इन सभी गुंडों को ढूंढ कर कानून के शिकंजे में डालने काम किया जाएगा।

    योगी ने टीएमसी पर जमकर साधा निशाना-

    योगी ने कहा कि बंगाल कभी भारत का समृद्ध और औद्योगिक राज्य माना जाता था। लेकिन पहले कांग्रेस फिर कम्युनिस्टों और आज TMC ने बंगाल के उद्योगों को नष्ट करके यहां नौजवानों को बेरोजगार कर दिया। आज बंगाल में उद्योग नहीं, TMC के भ्रष्टाचार का उद्योग फलफूल रहा है।