SUVENDU-ADHIKARI

    Loading

    हल्दिया (पश्चिम बंगाल). भाजपा (BJP) के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने शुक्रवार को नंदीग्राम (Nandigram) विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर उनका मुकाबला मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से होगा।

    आज नामांकन भरने से पहले सुवेंदु अधिकारी ने सिंहवासिनी और जानकीनाथ मंदिर में पूजा की। इसके बाद हल्दिया में एक रैली को संबोधित किया, इस रैली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी ने भी जनसभाएं कीं। 

    अधिकारी ने एक रैली के बाद हल्दिया में उप-विभागीय कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। अधिकारी के नामांकन दाखिल करने से पहले हुई रैली में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और स्मृति ईरानी ने भी शिरकत की। अधिकारी दिसम्बर में ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।

    तृणमूल की टिकट पर 2016 में अधिकारी ने नंदीग्राम से भाकपा के उम्मीदवार को 81,230 मातों के अंतर से मात दी थी। बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया था। वाम नेतृत्व वाले महागठबंधन ने माकपा की युवा नेता मिनाक्षी मुखर्जी को यहां से मैदान में उतारा है।