harvansh

Loading

नयी दिल्ली.  एक तरफ जहाँ  किसानों से जुड़े बिल के विरोध में राज्यसभा (RajyaSabha) के सभी आठ निलंबित सांसदों ने पूरी रात प्रदर्शन किया है। वहीं आज निलंबित सांसदों से  मिलने के लिए राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरबंस (Harivansh) चाय लेकर संसद परिसर पहुंचे।

दरअसल रविवार को राज्यसभा में जब किसानों से जुड़ा बिल पेश किया जा रहा था, तब चेयर पर डिप्टी चेयरमैन हरबंस भी वहीं  बैठे हुए  थे। इस दौरान ही सांसदों ने भारी हंगामा किया और रुल बुक को कथित तौर पर फाड़ भी दिया। इसके साथ ही माइक को तोड़ दिया गया था । जिसके बाद  राज्यसभा टीवी को म्यूज कर दिया गया था और ध्वनि मत से किसानों से जुड़े बिल को पास कर दिया था।

अब इसी मुद्दे के विरोध में को लेकर राज्यसभा के सभी आठ निलंबित सांसदों ने पूरी रात प्रदर्शन किया और संसद परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के पास सभी निलंबित सांसद अभी भी डटे हुए हैं। जिनके लिए आज सुबह राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरबंस चाय लेकर इन लोगों से मिलने  संसद परिसर पहुंचे थे।

इस मुद्दे पर PM मोदी (Narendra Modi) ने भी आज सुबह ट्वीट किया और उसमे लिखा कि, “बिहार सदियों से देश को लोकतंत्र की ताकत का एहसास कराते आया है। आज सुबह राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश जी ने जिस तरह का व्यवहार किया है, वह लोकतंत्र के चाहने वालों को जरुर  ही गर्व महसूस कराएगा। 

इसके आगे PM नरेंद्र मोदी (NarendrModi) ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “जिन सांसदों ने उनपर हमला किया और अपमान किया और अब धरने पर बैठ गए हैं, उनको ही हरिवंश जी चाय देने के लिए पहुंच गए। ये उनके बड़े दिल को दर्शाता है।”  PM मोदी बोले कि, ” यह  हरबंस जी की  महानता को दिखाता है, पूरे देश के साथ मैं भी उन्हें बधाई देता हूं।”

उधर इस मुद्दे पर धरने में बैठे संजय सिंह ने ट्वीट किया कि, “उपसभापति जी सुबह धरना स्थल पर मिलने आये। हमने उनसे भी कहा कि नियम, क़ानून और संविधान को ताक़ पर रखकर किसान विरोधी काला क़ानून बिना वोटिंग के पास किया गया जबकि BJP तो अल्पमत में थी और आप भी इसके लिये उतने ही जिम्मेदार हैं।’

इसके साथ ही चाय लेकर पहुंचे उपसभापति हरबंस से सांसद संजय सिंह ने कहा कि, ” यह  कोई व्यक्तिगत रिश्ते निभाने का सवाल नहीं है। यहां हम किसानों के हितों  के लिए बैठे हुए हैं। किसानों के साथ धोखा हुआ है जिसे  पूरे देश ने देखा है।”

जिस प्रकार से  निलंबित सांसदों ने पूरी रात प्रदर्शन किया है और अब उनके लिए डिप्टी चेयरमैन  हरबंस चाय लेकर संसद परिसर पहुंचे हैं । उससे यह तो साफ़ जाहिर होता है कि चेयरमैन  हरबंस ने अपने क्षेष्ठ व्यक्तित्व का उदहारण दिया है अब देखना यह है कि निलंबित सांसद उनकी इस आत्मीयता को किस प्रकार से लेते हैं।