Using PPE kits, hydroxychloroquine supplements will prevent Kovid-19 from health workers

Loading

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के इलाज में महत्वपूर्ण मानी जारही हयड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के परिक्षण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अस्थाई रोक लगा दी हैं. सोमवार को ट्वीट करते हुए डब्लूएचवो ने कहा, ” कार्यकारी समूह ने हयड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के परिक्षण पर अस्थाई रोक लगा दी हैं, इसके साथ डाटा मोनेटरिंग बोर्ड डाटा का आकलन कर रहा हैं.”

पिछले दिनों भारतीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने हयड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल पर संशोधित अधिसूचना जरीकरते हुए कहा था कि, “कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लगे डॉक्टर, नर्स और पुलिस कर्मियों जिनमे कोई लक्षण नहीं है उन्हें यह दवा दे सकते हैं.” 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली हयड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को बेहद महत्वपूर्ण समझा जा रहा हैं. जिसको लेकर कई देशो में इसपर ट्रायल भी शुरू हैं.