PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

बेंगलुरु: इंडिगो फ्लाइट (Indigo flight) से बैंकॉक से बेंगलुरु (Bengaluru from Bangkok) पहुंचे एक यात्री की चप्पल से 69.40 लाख रुपये का 1.2 किलोग्राम सोना (gold) जब्त किया गया। कस्टम विभाग ने यात्री को पकड़ा और जांच के दौरान उसके पास से करीब 1.2 किलोग्राम सोना मिला। यात्री ने बाक़ायद चप्पल के तलवे में सोने का बिस्किट छिपा रखी थी। जांच के दौरान सोना पकड़ा गया।  

देश के हवाई अड्डों से आए दिन कस्टम विभाग अपनी कार्रवाई में बड़ी मात्रा में ड्रग, सोना पकड़ रहा हैं। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिस तरह से सोना चप्पल में छुपाया था वह काफी हैरान कर देने वाला था।