Ganja
Representative Photo

    Loading

    सूरत: गुजरात (Gujarat) में सूरत (Surat) जिले के पलसाना तालुका से 1.4 टन गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 1.14 करोड़ रुपये है। इस बाबत ओडिशा (Odisha) के एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि, सूरत के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सांकी गांव में एक रिहायशी इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा और 1.14 टन गांजा बरामद किया।

    उन्होंने बताया कि एसओजी टीम ने ओडिशा के गंजाम जिले के गंगापुर के निवासी विकास गौड़ा को प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य को मामले में वांछित घोषित किया गया है।

    अधिकारी ने बताया कि वांछित आरोपी बाबू नाहक और विक्रम परिधा ने सिबराम नाहक से मादक पदार्थ खरीदा था और उसे बेचने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि तीन अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। (एजेंसी)