Big decision regarding Corona vaccination in America, US Army will discharge personnel who refuse to take vaccine
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि अब तक 12 से 14 साल उम्र के 8.21 लाख बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है। इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना से बचाव के लिए टीके की 180.95 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण के दूसरे दिन करीब 4.6 लाख खुराक दी गई।

    इस प्रकार बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक कुल 13 लाख खुराक दी गई। मंत्रालय के मुताबिक 15 से 18 साल के आयुवर्ग के लोगों को कुल 9.14 करोड़ खुराक दी गई जबकि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) के तौर पर टीके की 2,16,24,841 खुराक दी गई है।

    मंत्रालय ने बताया कि दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि आंकड़ों का अंतिम संकलन देर रात तक होगा। गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत पिछले साल 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुई जिसका क्रमवार दायरा बढ़ाया गया और बाकी आबादी को भी शामिल किया गया। (एजेंसी)