assam
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली. असम (Assam) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, असम पुलिस ने बीते शनिवार देर रात गोवालपारा से दो संदिग्ध आतंकी (Terrorist) को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं ये दोनों आतंकी अल-कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) विंग और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े हुए हैं। 

    वहीं पुलिस के मुताबिक उनका बारपेटा और मोरिगांव मॉड्यूल से सीधा कनेक्शन बताया जा रहा है। इसके साथ ही तलाशी के दौरान इनके पास से अल-कायदा, जिहादी एलिमेंट, पोस्टर और अन्य दस्तावेजों से संबंधित बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई हैं। इसके अलावा इन आतंकियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और ID कार्ड की बरामदगी की गई है।

    इधर आरोपियों की पहचान अब्दुर राकिब सरकार एवं काजी अहसान उल्लाह के रूप में हुई है। पुलिस और STF के अधिकारियों का कहना है कि ये प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल कायद के भारतीय धड़े की गतिविधियों से कथित रूप से पूरी तरह जुड़े हुए थे। फिलहाल आगे की कार्यवाई जारी है।