under-construction-private-indoor-stadium-collapsed-in-Moinabad-in-Rangareddy-Telangana

Loading

रंगारेड्डी: तेलंगाना (Telangana) के रंगारेड्डी जिले (Rangareddy) के मोइनाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक निर्माणाधीन निजी इनडोर स्टेडियम गिरने  (under-Construction Indoor Stadium Collapses) से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 10 लोगों के घायल  होने की जानकारी सामने आई है। 

राजेंद्रनगर के डीसीपी, जगदेश्वर रेड्डी के अनुसार, “एक निर्माणाधीन निजी इनडोर स्टेडियम के ढह जाने से 2 की मौत हो गई, लगभग 10 घायल हो गए। एक शव बरामद कर लिया गया है और अधिकारी मलबे से दूसरे शव को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।”

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब वहां निर्माण कार्य जारी था। परिसर की दीवार मजूदरों के एक समूह पर गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया, ‘‘पश्चिम बंगाल और बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई।” उसने बताया कि घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जांच जारी है।