vaccination
Representative Image

    Loading

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को कोविड-19 टीके की 32.53 लाख से अधिक खुराक लगायी गयीं जो अब तक का एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण है तथा इसी के साथ 4.8 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लग चुके हैं। टीकाकरण अभियान के 66 वें दिन (22मार्च को) टीके की 32 लाख से अधिक (32,53,095) खुराक लगायी गयीं।

    उनमें 29,03,030 लोगों को पहली खुराक दी गयी जबकि 3,50,065 स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चा कर्मियों को दूसरी खुराक लगायी गयी। मंत्रालय के अनुसार 29,03,030 लाभार्थियों में 21,31,012 लोग 60 साल से अधिक उम्र के हैं जबकि 5,59,930 लोग 45-60 के बीच हैं जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां हैं। सुबह सात बजे तक एक अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार टीके की अब तक 4.8 करोड़ (4,84,94,594) से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

    उनमें 78,59,579 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है तथा 49,59,964 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक दी गयी है। साथ ही अग्रिम मोर्चे के 82,42,127 कर्मियों को पहली खुराक दी गयी तथा इस श्रेणी के अन्य 29,03,477 कर्मियों को दूसरी खुराक लगायी गयी। इसके अलावा, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के 42,98,310 लाभार्थियों तथा 60 साल से अधिक उम्र के दो करोड़ से अधिक लोगों को पहली खुराक दी गयी। मंत्रालय ने कहा कि पहली खुराक लेने वालों की संख्या आज चार करोड़ के पार चली गयी।

    महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक 45,54,836 खुराक लगायी गयी हैं जबकि राजस्थान में 45,41,540, उत्तर प्रदेश में 45,33,871, गुजरात में 39,50,792 और पश्चिम बंगाल में 39,41,280 खुराक लगायी गयी।