50 policemen found positive in corona testing of policemen in Uttarakhand, increased concern about people who came in contact
Photo:ANI

    Loading

    नई दिल्ली: भारत (India) सहित दुनिया (World) के कई देशों में कोरोना के खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) ने चिंता बढ़ा दी है। इसे पिछले सभी वेरिएंट के मुकाबले सबसे अधिक खतरनाक बताया जा रहा है। इसी बीच भारत में इस म्यूटेशन को लेकर एतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं। कई राज्यों ने यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। ऐसे में उत्तराखंड (Uttarakhand) पुलिस विभाग (Police Department) में जारी मास कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing ) में अब तक करीब 50 पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव (Corona Positive) पाए जा चुके हैं। इस आंकड़े ने राज्य में चिंता बढ़ा दी है। 

    एएनआई के अनुसार, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि, अब तक पुलिसकर्मियों के चल रहे COVID19 टेस्टिंग के दौरान 50 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। अब तक करीब 13,000 पुलिसकर्मियों का टेस्ट किया जा चुका है। पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है। 

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में पीएम मोदी की 4 दिसंबर को जनसभा होनी है। जिसको लेकर यहां तैयारियां ज़ोरो पर हैं। कोविड-19 के नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए जनसभा में शामिल होने वाले सभी लोगों की टेस्टिंग (Covid Testing) के लिए परेड ग्राउंड में सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।