PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

Loading

कोहिमा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) कोहिमा में नागालैंड सरकार (Nagaland government) के शपथ ग्रहण समारोह (swearing in ceremony) में शामिल हुए। इस मौके पर नेफ्यू रियो ने नागालैंड के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया। वहीं तदितुई रंगकौ ज़ेलियांग और यानथुंगो पैटन ने नागालैंड के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली। दूसरी ओर जी काइतो ऐ, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, पी पैवांग कोन्याक, मेत्सुबो जमीर, तेमजेन इम्ना अलोंग, सीएल जॉन, सलहौतुओनुओ क्रूस और पी बशांगमोंगबा चांग सहित 9 विधायकों ने नगालैंड कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

मंगलवार को मेघालय और नागालैंड में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।  इस दौरान मेघालय में 11 मंत्रियों के सीएम सीएम कॉनराड ने शपथ ली।  मेघालय में एनपीपी, बीजेपी, यूडीपी और पीडीएफ की गठबंधन वाली सरकार बनी है। एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने हाल ही में संपन्न नगालैंड चुनाव में राज्य विधानसभा की 60 सीटों में से 37 सीटें जीतीं। 

टी आर जेलियांग, वाई पैटन ने नगालैंड के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली, राज्यपाल ला गणेशन ने रियो मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई। नागालैंड कैबिनेट के लिए 9 मंत्रियों ने शपथ ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोनराड संगमा और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। शपथ लेने वालों को बधाइयां। मेघालय को प्रगति की नयी ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं। पीएम मोदी नागालैंड शपथ समारोह में भी शामिल हुए।