file photo
file photo

    Loading

    नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार जल्द ही देश के किसानों को खुशी की सौगात देने वाली है। देश में पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। इस योजना की अगली किस्त जल्द ही सीधे किसान के खाते में आने वाली है। मोदी सरकार पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त आगामी 31मई को सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजने वाली है। 

    यदि आपने इस योजना के लिए अप्लाई नही किया है तो जल्द करें। साथ ही एक बार स्टेटस को जरूर चेक कर लें। क्योंकि 31 मई को मिलने वाली इस योजना की धनराशि के लिए आपके खाते का KYC होना बहुत जरूरी है। प्रशासन की तरफ से KYC अपडेट कीअंतिम तारीख 22 मई थी, जो अब बढ़ाकर 31 मई तक की गई है। इसकी पूरी जानकारी पीएम किसान पोर्टल (PMKisan.gov.in )पर दी गई है। निचे दिए जानकारी से आप घर बैठे सिर्फ कुछ ही मिनटों में अप्लाई कर और  अपना नाम चेक कर सकते हैं। 

    सिर्फ चार स्टेप में पूरा करें अप्लाई की प्रक्रिया 

    1, सबसे पहले कम्प्यूटर,लैपटॉप,टैबलेट या मोबाईल पर https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइड पर जाएं। 

    2, इसके बाद दाहिने साइड सबसे ऊपर लिखे e -KYC पर क्लिक करें। 

    3, इसके बाद यहां जाकर अपनी KYCकी पूरी प्रक्रिया पूर्ण करें।

    4, किसी भी परेशानी पर नजदीकी बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण सीएससी केंद्र पर संपर्क करें।

     

    लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम 

    1,सबसे पहले  https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।

    2,होम पेज के Farmer corner सेक्शन के अंदर Beneficiary list पर क्लिक करें।    

    3, इसके बाद ड्राप डॉउन लिस्ट से राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव को चुने। 

    4,अब गेट रिपोर्ट (Get Report) पर क्लिक करें। 

    5,इसके उपरांत लाभार्थियों की पुरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।