A terrorist was killed in Pulwama, encounter started in Shopian

Loading

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने के बाद निकटवर्ती शोपियां जिले में सुरक्षा एजेंसियों और आतंकवादियों के बीच एक अन्य मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा में पम्पोर इलाके के मीज में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।

सुरक्षा बल के जवानों ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और अभियान अब भी जारी है। इस बीच, शोपियां जिले के मुनांद इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘ पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर कार्यरत हैं।” उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। (एजेंसी)