अब 1 दिन के बच्चे का भी बन सकेगा आधार कार्ड, जानिए प्रोसेस

    Loading

    Adhar Card Update. अब नवजात शिशु का भी आधार कार्ड बनाया जा सकेगा। UIDAI ने ट्विटर पर एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है। आपका बच्चा अगर सिर्फ 1 दिन का है तो भी आधार कार्ड बन जायेगा। UIDAI हर आधार कार्ड धारक को एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर प्रदान करती है। जिसे आधार कार्ड नंबर भी कहते हैं। बता दें कि,आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है। इस नंबर की सहायता से आप किसी भी बैंक में घर बैठे Online account भी खुलवा सकते है। अब आप नवजात यहां तक की एक दिन के बच्चे का भी आधार कार्ड बनवा सकेंगे। 

    यदि आप हालही में माता-पिता बने हैं तो आप नवजात शिशु का बिना परेशानी UIDAI के जरिए आधार कार्ड बनवा सकते हैं। गौरतलब हो कि, UIDAI 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का आधार कार्ड जारी करता है जिसे ‘बाल आधार कार्ड’ (Bal Aadhaar Card) कहा जाता है। हाल ही में UIDAI ने ट्वीट जानकारी दी है कि, अब 1 दिन के बच्चे का भी आधार कार्ड बनाया जा सकेगा। जिसके लिए शिशु के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही माता या पिता के आधार कार्ड की जरुरत होगी। कई हॉस्पिटल्स में नवजात शिशु का आधार कार्ड बनवाया जाता है। इस प्रक्रिया में बायोमेट्रिक डाटा नहीं लिया जाता, क्योंकि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का बायोमेट्रिक बदल जाता है। 

    ऐसे बनाएं नवजात का आधार कार्ड 

    • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।  
    • जिसके बाद आधार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।  
    • अप्लाई फॉर्म में बच्चे का नाम दर्ज करें।  
    • आप का फोन नंबर और ईमेल दर्ज भी दर्ज करें। 
    • आधार सेंटर पर विजिट करने के लिए आपको अपॉइंटमेंट लेना होगा। 
    • आधार सेंटर जाकर दस्तावेजों  को जमा कराएं। 
    •  दस्तावेज वेरिफाई की जाएगी। 
    • वेरिफिकेशन के बाद बच्चे का आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा।