helicopter
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली: विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के दल उत्तराखंड के केदारनाथ के निकट हुए हेलीकॉप्टर हादसे की जांच करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    हादसे का शिकार हुए हेलीकॉप्टर का संचालन करने वाली कंपनी ‘आर्यन एविएशन’ नियामक की जांच के दायरे में आई थी और कुछ नियमों के उल्लंघन को लेकर डीजीसीए ने हाल में उस पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एएआईबी और डीजीसीए के दल दुर्घटनास्थल के लिए पहले ही रवाना हो चुके हैं।

    अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) के वर्गीकरण के अनुसार, यह एक हादसा है और इस मामले की जांच एएआईबी करेगा। डीजीसीए भी इस मामले की जांच करेगा। आर्यन एविएशन द्वारा संचालित हेलीकॉप्टर बेल 407 (वीटी-आरपीएन) में रुद्रप्रयाग के गरुड़ चट्टी के देव दर्शनी में पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे आग लग गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। (एजेंसी)