Mallikarjun Kharge
फाइल फोटो

    Loading

    नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को लेकर आखिरकार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने वजह बताई है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष (President) पद के चुनाव में किसी का विरोध करने के लिए नही लड़ रहा हूं। बल्कि पार्टी को मजबूत करने के लिए मैदान में उतरा हूं। 

    महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने इस देश को आजादी दिलाई तो लाल बहादुर शास्त्री ने देश को एक रखकर जय जवान जय किसान का नारा देकर मजबूत बनाया। दोनों को प्रणाम करके मैं चुनाव प्रचार शुरू कर रहा हूं। 

     

    गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव  के लिए 30 सितंबर को नामांकन का अंतिम दिन था। अब शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच लड़ाई है। अन्य सभी प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हो गया है। फिलहाल चुनाव में आठ अक्टूबर को पर्चा वापसी की आखिरी तारीख है। यदि किसी ने नामांकन वापस नही लिया तो 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।