AAP became the largest party in Punjab, know the 5 main reasons behind the victory
File Photo:ANI

    Loading

    नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव और गुजरात चुनाव में 5 सीटें जीतने के बाद अब साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसके मद्देनजर आप ने 18 दिसंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के देशभर के जनप्रतिनिधियों सहित कई राज्यों के नेता शामिल होंगे।

    इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते AAP की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी।  हाल ही में हुए गुजरात चुनाव में लगभग 13 प्रतिशत वोट पाने के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टियों की श्रेणी में शामिल होने वाली है। AAP के लिए यह उपलब्धि बेहद खास है। गुजरात चुनाव में पांच सीटें निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता जमकर प्रचार करते दिखे।

     कांग्रेस को भारी नुकसान

    उल्लेखनीय है कि, गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का बड़ा नुकसान किया है। यहां AAP ने कांग्रेस के वोट बैंक को अपने तरफ मोड़ा जिसकी वजह से पार्टी 5 सीटें जितने में कामयाब हो पाई।