AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर में तोड़फोड़, 5 गिरफ्तार 

    Loading

    नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार दिल्ली में हैदराबाद (तेलंगाना) के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस ने तोड़फोड़ की इस घटना की पुष्टि की है। तोड़फोड़ के आरोप में हिंदू सेना के पांच सदस्यों को पकड़ा गया है। सभी आरोपी नॉर्थईस्ट दिल्ली के मंडोली इलाके के रहने वाले हैं।

    मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने ओवैसी के घर के प्रवेश द्वार और खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया। हमला हुआ तब असदुद्दीन ओवैसी बंगले में मौजूद नहीं थे। पुलिस को सूचना मिलते ही दिल्‍ली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। 

    बंगले की केयरटेकर ने बताया की, हमले करने वाले करीब सात आठ लोग थे। जो ओवेसी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और घर के अंदर ईंटे फेंक रहे थे। पोलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैा और मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।