
तमिलनाडु: देश के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। इसी कारण, तमिलनाडु के वेल्लोर जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी है। आज 26 सितम्बर को कक्षा 1-5 के लिए स्कूल की छुट्टी घोषित की गई है।
कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं सस्पेंड
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक,वेल्लोर में भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं सस्पेंड कर दी हैं। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे अधिक जानकारी के लिए संबंधित स्कूल अधिकारियों से संपर्क करें।
Schools closed for classes 1-5 in Tamil Nadu’s Vellore, Ranipet due to heavy rain
Read @ANI Story | https://t.co/4o7b522tfy#TamilNadu #rain #schoolsclosed #IMD pic.twitter.com/HkRa3abFgE
— ANI Digital (@ani_digital) September 26, 2023
21 सितंबर को भी ट्टी घोषित की गई थी
इसके पहले तमिलनाडू के वेल्लोर प्रशाशन ने 21 सितंबर को कक्षा 1-5 के लिए स्कूल की छुट्टी घोषित की थी। 21 सितंबर को कक्षा 1-5 के लिए स्कूल की छुट्टी घोषित की थी। कोनावट्टम में चेन्नई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जलजमाव देखा गया है। वेल्लोर में भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं सस्पेंड किया था।