Army's action on Manipur attack begins, Myanmar border sealed to catch terrorists

    Loading

    नई दिल्ली: मणिपुर में असम राइफल्स (Assam Rifles) के काफिले पर किए किये हमले को लेकर सेना ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेना ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए मणिपुर-म्यांमार अंतराष्ट्रीय सीमा (Manipur-Myanmar International Border) के पास वाले जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 

    सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को मणिपुर आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी दी गई है। सूत्रों के अनुसार, मणिपुर में आज के हमले में शामिल आतंकवादियों को किसी भी तरह से भागने से रोकने के लिए म्यांमार सीमा पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सेना मुख्यालय स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है। 

    सीओ के परिवार सहित पांच जवान शहीद 

    मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया। 46 असम राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी कर्नल विप्लव त्रिपाठी के काफिले पर उग्रवादियों ने पहले आईईडी से हमला किया, फिर अंधाधुंध गोलियां चलाई। जिसमें चार सेना के अधिकारी और सीओ त्रिपाठी की पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। वहीं अन्य चार जवान घायल हुए हैं।