G kishan reddy

    Loading

    नई दिल्ली: अनुच्छेद 370 (Article 370) और बालाकोट स्ट्राइक (Balakot Strike) पर लीक व्हाट्सअप चैट पर केंद्र सरकार (Central Government) ने जवाब दिया है। मंगलवार को लोकसभा (Loksabha) में पूछे सवाल पर लिखित जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) ने कहा, “लीक व्हाट्सएप चैट में अनुच्छेद 370 हटाने सहित किसी भी प्रकार की कोई भी गोपनीय जानकारी सरकार को नहीं है, जो मुंबई पुलिस की टीआरपी घोटाले की जांच के दौरान सामने आई है।”

    ज्ञात हो कि, टीआरपी घोटाले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने एक व्हाट्सअप चैट मिलने का दावा किया था। अदालत में दायर आरोप पत्र में पुलिस ने दावा किया था कि, इस चैट में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और बालाकोट स्ट्राइक करने के विषय को लेकर बातचीत की गई थी।