अरविंद त्रिवेदी और पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)
अरविंद त्रिवेदी और पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: रामानंद सागर के हिट धारावाहिक रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi Passes Away) ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के अनुसार उन्होंने मंगलवार रात आखिरी सांस ली। त्रिवेदी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर शोक जताया है। साथ ही कहा कि उन्हें रामायण में किये गए रोल के लिए हमेशा याद किया जाएगा। 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि हमने अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है। वे न केवल एक असाधारण एक्टर थे बल्कि समाजसेवी भी थे। उन्हें टीवी धारावाहिक रामायण में उनके काम के लिए याद किया जाएगा…शांति।

    प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट-

    गौर हो कि अरविंद त्रिवेदी ने गुजराती सिनेमा में लगभग 40 साल तक अपना सफल योगदान दिया। उन्होंने हिंदी और गुजराती फिल्मों को मिलाकर करीब 300 फिल्मों में काम किया था। लेकिन उन्हें सबसे अधिक पहचान रामानंद सागर की रामायण में रावण के किरदार के चलते मिली।