
हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार को हैदराबाद (Hyderabad) में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा (SP), आरजेडी (RJD), बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पर खूब जुबानी हमला बोला। ओवैसी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आगामी लोकसभा चुनाव में हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी। बोले कि आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, ज़मीन पर आइए मुकाबला करेंगे।
#WATCH मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, ज़मीन पर आइए मुकाबला करेंगे। कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं…यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई… pic.twitter.com/p3FZlEZkbl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023
यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद गिराई गई
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आपके नेता यानी राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, ज़मीन पर आइए मुकाबला करेंगे। कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं…यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई ।
#WATCH …कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं। मैंने खड़े होकर कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए… वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप… pic.twitter.com/aqwtjhRyQl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2023
संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं सपा नेता
असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (RJD) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं। मैंने खड़े होकर कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं।
#WATCH हम देखते हैं कि संसद में भाजपा का एक सांसद एक मुसलमान सांसद को गाली देता है। लोग कह रहे हैं संसद में नहीं बोलना चाहिए था, बोल रहे हैं ज़ुबान खराब थी। यह तो आवाम का नुमांइदा है जिसे तुमने वोट दिया… वह दिन दूर नहीं जब देश की संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी…… pic.twitter.com/cZqunmO0Pd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023
सबका साथ, सबका विकास पर उठाए सवाल
हैदराबाद सांसद ओवैसी ने बीजेपी पर भी जुबानी हथियार छोड़ा। उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि संसद में भाजपा का एक सांसद एक मुसलमान सांसद को गाली देता है। लोग कह रहे हैं संसद में नहीं बोलना चाहिए था, बोल रहे हैं ज़ुबान खराब थी। यह तो आवाम का नुमांइदा है जिसे तुमने वोट दिया।वह दिन दूर नहीं जब देश की संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी। कहां गया आपका सबका साथ, सबका विकास?