असम में बाढ़ (Photo Credits-ANI Twitter)
असम में बाढ़ (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    गुवाहाटी: असम में बाढ़ (Assam Floods) की स्थिति में और सुधार हुआ हालांकि, दो और लोगों की मौत हो गई तथा 17 जिलों में 5.8 लाख से ज्यादा लोग अब भी प्रभावित हैं। असम में बाढ़ के तांडव के बीच वायुसेना ने मोर्चा संभाला हुआ है। वायुसेना के जवान राहत और बचाव कार्य में लगातार लगे हुए हैं। उनकी तरफ से बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है।

    एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया कि दो और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 26 हो गई। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार नागांव के कामपुर और कछार जिले के उधारबोड में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

    एएसडीएमए ने कहा कि कछार, दर्रांग, दिमा हसाओ, गोआलपाड़ा, गोलाघाट, हैलाकांदी, होजाइ, जोरहाट, कामरूप, कामरूप मेट्रोपोलिटन, कारबी आंगलोंग वेस्ट, करीमगंज, लखीमपुर, मोरीगांव, नागांव, नलबारी और सोनितपुर जिले में 5,80,100 से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।