ASSAM-RAIN
Pic: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली. असम (Assam) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार यहाँ तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश (Storms, Lightning and Heavy Rainfall) के चलते अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। 

    वहीं असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, कामरूप (मेट्रो), नलबाड़ी जिलों में तेज तूफान और भारी बारिश ने भयंकर कोहराम मचा रखा है।

    गौरतलब है कि असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 14 अप्रैल से 15 अप्रैल की रात को आठ बजे तक राज्य के गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, कामरूप (मेट्रो), नलबाड़ी जिलों में तेज तूफान और भारी बारिश ने हाफी नुक्सान मचा दिया है। जिसके चलते इन जिलो में बहुत नुकसान हुआ है। 

    अब तक इस भयानक तूफान से न केवल लोगों की मौत हुई है, बल्कि इससे घरों को भयंकर और बड़ा नुकसान पहुंचा हैं। कई सारे पेड़ उखाड़ कर सड़कों पर गिरे पड़े हैं और बिजली की लाइनें भी टूट गई हैं। वहीं ASDMA के मुताबिक, इस बारिश और तूफ़ान से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।