a-k-antony

Loading

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी (Congress) ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम (Bangladesh Liberation War) की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 10 सदस्यीय समिति का गठन किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री ए के अंटोनी (A.K. Antony) को समिति का अध्यक्ष बनाया है। यह समिति आयोजन की रुपरेखा बनाने और उसके क्रियान्वन का काम करेगी। शुक्रवार को पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल (K.C. Venugopal) ने इसकी घोषणा की। 

इस समिति में अंटोनी के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, जीतेन्द्र सिंह, किरन चौधरी, उत्तम कुमार रेड्डी, मेजर वेद प्रकाश, शर्मिष्ठा मुखर्जी शामिल हैं. इसी के साथ कैप्टन प्रवीण डावर को समिति का संयोजक बनाया गया है।