Bank Holidays in May 2022 Banks will remain closed for 11 days in the month of May, see full list here
File Photo

महीने की शुरुआत इस बार छुट्टी के साथ हुई है।

    Loading

    नयी दिल्ली: आज से मई महीने (May Month) की शुरुआत हो चुकी है। साल का 5वां महीना यानी मई महीने में कई त्योहार रहने वाले हैं। इस वजह से इस महीने में कुल 11 दिन बैंक बंद (Bank Holiday) रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई भी काम हो तो आप उसे जल्दी से प्लान कर ले। बता दें कि, महीने की शुरुआत इस बार छुट्टी के साथ हुई है। 

    रिजर्व बैंक (RBI) छुट्टियों को तीन ब्रैकेट में रखता है। ये तीन ब्रैकेट हैं-Holiday under Negotiable Instruments Act, Holiday under Negotiable Instruments Act and Real-Time Gross Settlement Holiday, and Banks’ Closing of Accounts। 

    आइयें जानते है मई में कब-कब रहेंगे बैंक बंद (Bank Holiday List)

    1 मई- 1 मई को मजदूर दिवस है और रविवार है। ऐसे में रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है।

    2 मई- इस दिन ईद की छुट्टी रहेगी। कोच्चि और तिरुअनंनतपुरम में बैंककर्मियों की छुट्टी रहेगी।

    3 मई- परशुराम जयंती/रमजान-ईद/बसावा जयंती/अक्षय तृतीया के कारण भोपाल, भुवनेश्वर, अगरतला, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, बेलापुर, बेंगलुरू, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, पटना, पणजी, रायपुर, शिमला, श्रीनगर, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक खुले रहेंगे।

    8 मई- साप्ताहिक अवकाश

    9 मई- रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती के दिन कोलकाता में बैंक कर्मियों की छुट्टी।

    14 मई- दूसरा शनिवार

    15 मई- रविवार – साप्ताहिक अवकाश

    16 मई- बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, बेलापुर, चंडीगढ़, भोपाल, देहरादून, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

    22 मई- रविवार- साप्ताहिक अवकाश

    28 मई- शनिवार- महीने का चौथा शनिवार- इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

    29 मई- रविवार- साप्ताहिक अवकाश