Unlock 2.0 Hotel and restaurant will open from July 8, Maharashtra government has issued rules
Representational Pic

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में गिरावट आने और लक्षित जनसंख्या में 90 प्रतिशत से अधिक को टीके की पहली खुराक लग जाने के बाद राज्य सरकार ने शनिवार को पाबंदियों में ढील दी तथा रेस्तरां एवं बार को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति देने का फैसला किया।

    उच्च स्तरीय कोविड-19 आकलन बैठक के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि इनडोर स्टेडियम एवं स्वीमिंग पुल पूर्ण रूपेण टीकाकरण से गुजर चुके कर्मियों के साथ खुल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया है क्योंकि लक्षित जनसंख्या में 90 प्रतिशत को टीके की पहली खुराक दे दी गयी है।

    विजयन ने कहा, “पिछले सप्ताह की तुलना में उपचाराधीन रोगियों की संख्या आठ प्रतिशत घट गयी है। अबतक 3,50,12,467 लोगों को टीका लगाया गया है । उनमें से 2,44,71,319 लोगों को पहली खुराक दी गयी है जबकि 1,05,41,148 को दोनों खुराक दी जा चुकी है।”

    उन्होंने कहा कि बस 22 लाख ऐसे लोग हैं जिन्हें पहली खुराक भी नहीं लगी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को दोनों खुराक लग गयी है वे रेस्तरां एवं बार में खा-पी सकते हैं।

    विजयन ने कहा, “रेस्तरां एवं बारों में बस 50 प्रतिशत सीटों का उपयोग किया जाना चाहिए। सभी कर्मी टीकाकरण से गुजर चुके हों तथा एसी का उपयोग नहीं किया जाए एवं खिड़कियां खुली रखी जाएं।”

    केरल में शनिवार को कोविड-19 के 16,671 नये मामले सामने आये एवं 120 रोगियों की जान चली गयी। अबतक 46,13,964 लेाग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 24,248 ने जान गंवायी है। (एजेंसी)