WINE
File Photo

Loading

नई दिल्ली: वैसे तो शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है, लेकिन दुनिया में ऐसे बहुत लोग है जो शराब पीकर अपना मूड फ्रेश करते है या फिर अपने ख़ुशी और गम में शराब का सेवन करते है। बीयर पीने और दोस्तों के साथ गपशप करने या मूड को ठंडा करने के लिए ऑफिस पार्टी करने का चलन अब पीछे हट सकता है। जी हां क्योंकि अब आपको ऑफिस पार्टी बहार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब दफ्तर में ही आप अपने सहकर्मियों के साथ बियर पीकर जश्न मना सकते हैं। चौंक गए ना? आइए जानते है पूरी खबर… 

ऑफिस में बीयर और वाइन

शराब पीने वालों को बता दें कि कॉरपोरेट ऑफिस में बीयर और वाइन परोसने की सुविधा शुरू हो रही है और कर्मचारियों के लिए यह एक अलग अनुभव होने वाला है। दरअसल नई आबकारी नीति के तहत 12 जून से कारपोरेट कार्यालयों में बियर बार खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके लिए कुछ नियमों और शर्तों को पूरा करना जरूरी है। तो आइए जानते है क्या है नियम और शर्तें 

नियम और शर्तें 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 1 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थान वाले कार्यालयों को कार्यालय में बार खोलने की अनुमति होगी। बता दें कि ऐसे आवेदकों की संख्या 100 से अधिक है। शहर में एमजी रोड, साइबर हब, सोहना रोड, उद्योग विहार और मानेसर में प्रमुख कॉर्पोरेट कार्यालय हैं। यह सुविधा केवल एक लाख वर्ग फुट और पांच हजार कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगी। अब जानते है कहां मिलेगी यह सुविधा। 

यहां ऑफिस में बार 

इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी यह है की शराब प्रेमियों के लिए यह नया फैसला हरियाणा के गुरुग्राम में लिया गया है। बता दें कि 12 जून से बार खोलने की अनुमति दी गई है। 5000 कर्मचारियों की क्षमता वाले कार्यालयों में बार की अनुमति है। अब देखना यह होगा कि यह कर्मचारियों के लिए किस तरह कार्य करेगा।