ANI
ANI

    Loading

    एर्नाकुलम: देश भर में विजयदशमी का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है।केरल में अनूठे तरीके से यह पर्व मनाया गया। विजयदशमी के मौके पर एर्नाकुलम में आयोजित एक कार्यक्रम में छोटे बच्चों को पहला अक्षर लिखवा कर उनकी शिक्षा की शुरुआत की गई। बच्चों के साथ ‘विद्यारम्भम’ अनुष्ठान किया गया। इस मौके पर केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान और कांग्रेस अध्यक्ष पद उम्मीदवार शशि थरूर शामिल हुए।

    इस मौके पर राज्यपाल ने छोटे बच्चों से पहला अक्षर लिखवाया और उनकी शिक्षा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को प्यार भी किया उन्हें खाना खिलाया। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद उम्मीदवार शशि थरूर ने भी कार्यक्रम में सिरकत की उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया अपने हाथों से प्रसाद खिलाया।

    एर्नाकुलम में विजय दशमी उत्सव मनाई गई जहां छोटे बच्चों के साथ ‘विद्यारम्भम’अनुष्ठान किया गया। इस अनुष्ठान में छोटे बच्चों को पहला अक्षर लिखवाकर उनकी शिक्षा की शुरूआत की जाती है। अनुष्ठान में केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान और कांग्रेस अध्यक्ष पद उम्मीदवार शशि थरूर के शामिल होने से लोगों में खासा उत्साह दिखा।