भारी बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)
भारी बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) से सटे बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात (Cyclone) पश्चिम बंगाल के और नजदीक पहुंचा है। साथ ही सूबे में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। आसनसोल (Asansol) में भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। साथ ही यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया है। 

    ज्ञात हो कि समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि भारी बारिश के बाद बंगाल के आसनसोल में जलभराव हो गया। इस दौरान पानी लोगों के घरों के अंदर भी घुस गया है। जबकि मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण आसनसोल स्टेशन रोड रेलपार जाने वाले टनल में पानी भर गया।

    आसनसोल में भारी बारिश का कहर-

    गौर हो कि आसनसोल में अगर ऐसे ही बारिश जारी रही तो यहां के हालात और भी खराब हो सकते हैं। इससे पहले राज्य उत्तर और दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, झाड़ग्राम सहितऔर बीरभूम जिले में भी भारी बारिश हुई है। जबकि भारी बारिश के कारण कोलकाता के अहिरटोला में मकान का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की जान गई है।