
नई दिल्ली. कर्नाटक (Karnatka) से मिल रही एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां के बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक कलयुगी बेटी अपनी मां की जघन्य हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में भरकर बेटी थाने पहुंच गयी। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि 39 वर्षीय सेनाली सेन के खिलाफ कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में भरने के आरोप में मामला दर्ज़ किया गया है।
यह घटना बेंगलुरु के एक आवासीय अपार्टमेंट में हुई है।उन्होंने आगे कहा कि शव को कल थाने लाया गयाऔर बेटी सेनाली सेन (39) के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहतमामला दर्ज़ किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के समक्ष युवती ने कबूलकिया कि उसी ने अपनी मां की हत्या की है। हत्या का कारण बताते हुए उसने कहा कि, उसकी अपने मां से हमेशा लड़ाई होती रहती थी। इस कबूलनामे के बाद पुलिस ने तुरंत युवती को गिरफ्तार कर लिया।
#WATCH | Karnataka | Case registered against a 39-year-old woman, Senali Sen for allegedly killing her mother and stuffing her body in a trolley bag. The incident occurred at a residential apartment in Bengaluru.
MICO layout Police say, “Body was brought to the Police Station… pic.twitter.com/pzlry6WB0M
— ANI (@ANI) June 13, 2023
मामले पर कर्नाटक पुलिस ने बताया कि, 39 वर्षीय सेनाली सेन के खिलाफ कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में भरने के आरोप में मामला दर्ज़ किया गया है। यह घटना बेंगलुरु के एक आवासीय अपार्टमेंट में हुई। वहीं शव को कल थाने लाया गया और बेटी सेनाली सेन (39) के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया गया है
ऐसा भी बताया जा रहा है कि इससे पहले कि पुलिस वाले मामले को लेकर कुछ पूछते, युवतीने ही खुद बोलना शुरू कर दिया। उसने बताया कि वह एक फिजियोथेरेपिस्ट है। उसके और मां के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। बाद में युवती ने पुलिस को बताया कि उसने तंग आकर अपनी मां की हत्या कर दी। वह भागना नहीं चाहती थी। इसलिए उसने मां के शव को सूटकेस में डाला और थाने पहुंच गयी।
युवती ने यह भी बताया कि, वह मूल रूप से पश्चिम बंगालकी रहने वाली है। यहां वह अपने पति, सास और मां के साथ रहती है।।खबरों की मानें तो जब युवती ने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया तब उसका पति घर पर नहीं था। ना ही सास को इसकी भनक उसने लगने दी। सास दूसरे कमरे में थीं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है। उवहीं मामले को लेकर ससे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार इस पूछताछ के बाद और भी कई बड़ी जानकारी सामने आ सकती है।