NIA

Loading

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार देश में आतंकियों और कुख्यात अपराधियों पर लगातार हो रही  कार्रवाई के बीच जांच एंजेसी NIA ने एक और सख्त कदम बढ़ाते हुए 43 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट (Wanted List) जारी की है। इसके साथ यह अपील भी की गई है कि, इन गैंगस्टर्स की प्रॉपर्टी, व्यापार समेत कोई भी डिटेल्स अगर किसी व्यक्ति के पास हो तो वह जरुर से NIA को शेयर करें। 

दरअसल NIA के अनुसार ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि इन अपराधियों पर और बड़ी नकेल कसी जा सके। NIA को कोई भी इस नंबर (7290009373) पर व्हाट्सएप कर जानकारी दे सकता है। देखा जाए तो NIA द्वारा जिन अपराधियों की लिस्ट जारी हुई है, उनमें से कई फिलहाल भारत की जेल में बंद हैं, तो कुछ भारत से फरार होकर विदेशों से भारत में अपना आतंक फैला रहे हैं।  

NIA कि लिस्ट में इन सभी कुख्यात अपराधियों का है नाम 
अर्शदीप डाला, लखबीर सिंह लांडा, गोल्डी बराड़, लारेंस बिश्नोई, जसदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया, अनमोल बिश्नोई, काला जठेड़ी, विरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा, जोगिंदर सिंह, राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा, राजकुमार उर्फ राजू बसूड़ी, अनिल चिप्पी, मोहम्मद सहबाज अंसारी, सचिन थापन बिश्नोई, विक्रांत सिंह उर्फ विक्रम बराड़, दरमन सिंह उर्फ दरमनजोत कहलोन, सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू, दलीप कुमार उर्फ भोला.

इसके साथ ही इस लिस्ट में प्रवीण वाधवा उर्फ प्रिंस, युद्धवीर सिंह, विकास सिंह, गौरव पटयल उर्फ सौरव ठाकुर, सुखप्रीत सिंह उर्फ बुद्धा, अमित डागर, कौशल चौधरी, आसिफ खान, नवीन डबास उर्फ नवीन बाली, छोटू राम उर्फ भट, जगशीर सिंह उर्फ जग्गी, सुनील बालियान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया, दलेर सिंह, दिनेश शर्मा, मनप्रीत सिंह पीटा, हरीओम उर्फ टीटू, हरप्रीत, सखबीर सिंह, इरफान उर्फ चीनू पहलवान, सन्नी डागर, भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी राणा, संदीप उर्फ बंदर, सुखदोल सिंह, गुरपिंदर सिंह व नीरज उर्फ पंडित का नाम प्रमुखता से शमिल है।

इस नंबर पर करें जरुरी इनफार्मेशन को व्हाट्सऐप
NIA ने एक नंबर भी जारी किया है। साथ ही यह अपील भी की गई है कि, यदि आपके पास ऊपर दी गयी लिस्ट में लिखे बदमाशों के नाम पर या उनके सहयोगियों, मित्रों और रिश्तेदारों के नाम पर स्वामित्व वाली संपत्तियों/परिसंपत्तियों/व्यवसाय के बारे में कोई जानकारी है तो कृपया मोबाइल नंबर- 7290009373 पर जरुर व्हाट्सऐप करें। लेकिन एक सवाल ये भी है कि, क्या वाकई लोग इन कुख्यात अपराधियों के बारे में जानकारी एजेंसी को देंगे या नहीं?