कांग्रेस को बड़ा झटका: हिमाचल प्रदेश के नेता हरप्रीत सिंह रतन बीजेपी में शामिल

    Loading

    नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश चुनाव (Himachal Pradesh election) से पहले कांग्रेस (Congress) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। जहां एक ओर चुनावी तैयारियां चल रही हैं वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता BJP में शामिल हो गए। इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। दिल्ली में हुई खास मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए।   

     जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से कांग्रेस के पूर्व नेता हरप्रीत सिंह रतन (Harpreet Singh Ratan) कल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी में शामिल हो गए। इस मौके पर जेपी नड्डा ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं में हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई।

    बता दें कि हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। हिमाचल प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर खंड सहित राज्य के कई कांग्रेस नेता और सदस्य बीते सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे। हिमाचल प्रदेश में वोटिंग से पहले कांग्रेस पार्टी के कुल 26 नेता सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में शामिल हुए थे।