PM Modi also discussed about conditions in Afghanistan in Italy, said - the situation created there should not be seen in isolation
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Center Government) ने प्रवर्तन निदेशकों (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के कार्यकाल बढ़ाने  का फैसला किया है। सरकार ने सीबीआई चीफ का कार्यकाल बढाकर 5 वर्ष साल के लिए बढ़ा दिया है।

    बता दें कि भारत सरकार ईडी और सीबीआई के निदेशकों के कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ाने के लिए अध्यादेश अधिनियमित किया है। ईडी और सीबीआई के चीफ का कार्यकाल दो साल का होता है। वहीं फ़िलहाल ईडी के चीफ संजय कुमार मिश्रा और सीबीआई के मोजूदा चीफ सुबोध जायसवाल हैं।  

    तीन साल का एक्सटेंशन 

    नए अध्यादेश के अनुसार, सीबीआई और ईडी निदेशक की नियुक्ति पहले 2 साल के लिए की जाएगी। जिसके बाद उसे तीन साल का (1+1+1) करके बढ़ा दिया जाएगा। वहीं एक-एक साल के लिए तीन एक्सटेंशन दिए जा सकते हैं, लेकिन यह कुल 5 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।