
काठमांडू: भारत और चीन (India and China) में तनाव के बीच भारत ने चीन को बड़ा झटका दिया है। भारत के खिलाफ नेपाल (Nepal) को अक्सर भड़काने वाले चीन की कूटनीति काम नहीं आई। भारत और नेपाल दोनों देशों की सेनाओं के बीच दोस्ताना संबंध को और मजबूत बनाने के लिए शुक्रवार से 16 वां संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण'(Surya Kiran) का आयोजन करेंगे।
सैन्य अभ्यास (military exercise) में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सेना का दल बुधवार को नेपाल पहुंचा। यह अभ्यास भारत -नेपाल सीमा के पास रूपनदेही के सालझंडी में होगा। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Kathmandu) ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘भारतीय सेना का दल 16वां भारत-नेपाल सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ में हिस्सा लेने के लिए आज नेपाल के सालझंडी पहुंचा।
यह अभ्यास पेशेवर अनुभवों को आपस में साझा करने और दोनों देशों की सेनाओं के बीच दोस्ती को मजबूत बनाने के लिहाज से एक प्रतिमान है।” इसके पहले इस अभ्यास के 15वें संस्करण का आयोजन पिथौरागढ़ में किया गया गया था जिसमें दोनों देशों के 650 सैनिकों ने हिस्सा लिया था।
भारतीय सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने गत सितंबर में नेपाल की यात्रा की थी। इस यात्रा के दौरान जनरल पांडे को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान करके सम्मानित किया था। नेपाल और भारत के बीच 1850 किलोमीटर लंबी सीमा है जो सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से होकर गुजरती है।