Terrorist
FILE- PHOTO

Loading

आइजोल: बांग्लादेश (Bangladesh) के विद्रोही संगठन कुकी-चिन नेशनल आर्मी (KCNA) से जुड़े 29 वर्ष के एक आतंकवादी को असम राइफल्स (Assam Rifles) ने मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले (Mizoram’s Longtalai district) में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अर्धसैनिक बल की ओर से जारी एक बयान से मिली। बयान में कहा गया है कि आतंकवादी की पहचान फलियांसांग बावम (Phaliansang Bawm) के रूप में की गई है और वह कुछ समय से बुंगतलांग गांव स्थित एक घर में कथित तौर पर रह रहा था।

बयान में कहा गया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स के जवानों ने शुक्रवार को घर पर छापा मारा और आतंकवादी को पकड़कर राज्य पुलिस को सौंप दिया। इससे पहले, 10 मार्च को असम राइफल्स ने उसी जिले के हुमुन्नम गांव में केसीएनए के एक और आतंकवादी को पकड़ा था।

केसीएनए के खिलाफ बांग्लादेशी सेना की कार्रवाई से बचकर, पड़ोसी देश के चटगांव हिल ट्रैक्ट्स (CHT) से 500 से अधिक लोगों ने लॉन्गतलाई जिले में शरण ली है। कुकी-चिन शरणार्थियों के पहले जत्थे ने पिछले साल फरवरी में पूर्वोत्तर राज्य में प्रवेश किया था। (एजेंसी)