
आइजोल: मिजोरम (Mizoram) के चम्फाई जिले में, भारत-म्यांमा सीमा (India-Myanmar border) के पास, दो व्यक्तियों के पास से 1.31 करोड़ रुपये की हेरोइन (heroin) बरामद होने के बाद, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स (Assam Rifles) के जवानों और राज्य आबकारी विभाग के अधिकारियों के एक दल ने सोमवार को चम्फाई-जोखवथर मार्ग पर स्थित मुआलकावी इलाके में तलाशी अभियान चलाया और दोनों आरोपियों के पास से 263.4 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया।
असम राइफल्स ने बयान में कहा कि प्रतिबंधित सामग्री को साबुन की 21 पेटियों में छिपाया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, ऐसा लगता है कि बरामद की गई हेरोइन को म्यांमा से तस्करी कर लाया जा रहा था।
Mizoram | Assam Rifles (East), recovered Heroin worth Rs 1,31,70,000 and apprehended two individuals in General Area Mualkawi (Champhai-Zokhawthar Road): Assam Rifles
— ANI (@ANI) January 17, 2023
अधिकारियों के द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों आरोपियों और जब्त की गई खेप को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए आबकारी और मादक पदार्थ विभाग को सौंप दिया गया है।
बता दें कि असम राइफल्स की टीम लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। सूचना मिलते ही एक बड़े रैकेट को पकड़ लिया। तलाशी अभियान में बड़े पैमाने पर 263.4 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 1,31,70,000 रुपये बताई जा रही है। इस घटना के बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।