बिपिन रावत की अंतिम यात्रा (Photo Credits-ANI Twitter)
बिपिन रावत की अंतिम यात्रा (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat Funeral) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अंतिम यात्रा अंत्येष्टि स्थल पहुंच गई है। उनका अंतिम संस्कार यहां दिल्ली (Delhi) छावनी में बरार स्क्वायर अंत्येष्टि स्थल में होना है। 

    अंतिम यात्रा में उमड़े लोगों के हुजूम ने ‘भारत माता की जय’, ‘जनरल रावत अमर रहें’ जैसे नारे लगाए। जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी दी जाएगी। हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है। 

    वहीं इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर सदन की ओर से शोक जताया और सदस्यों ने कुछ पल का मौन रखकर जनरल रावत समेत दिवंगत सैन्य कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की।